उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

लंगर चलाने वालों ने सेना के जवान को पीट कर घायल कर दिया

हरिद्वार।

हरकी पैड़ी क्षेत्र में यात्रियों के साथ बदतमीजी करना मारपीट करना एक आम बात हो चुकी है ऐसी घटनाएं इस क्षेत्र में लगभग प्रतिदिन ही घटती रहती हैं। क्षेत्र से ऐसी दुर्घटनाओं की वीडियो भी समय-समय पर वायरल होती रहती हैं। यात्रियों के साथ मारपीट करने वालों के ऐसे मामलों का निपटारा तथाकथित छोटे भैया नेता चौकी और कोतवाली में जाकर करवाते रहते हैं। जिससे इनकी हिम्मत इतनी बढ़ चुकी है कि वह अब आने वाले किसी भी यात्री को भेड़ बकरियों से ज्यादा कुछ भी मानने को तैयार नहीं है। ऐसी घटनाओं से धर्म नगरी की मान मर्यादा भी तार तार होती रहती है और इससे उसे क्षेत्र में सनातन परंपराओं को पूरा करने आने वाले यात्रियों को अपमान सहने के साथ ही धर्म नगरी पर भी सवाल खड़े करने का मौका मिल जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह हरकी पौड़ी के निकट के निकट कुछ लंगर वालों ने मिलकर एक आर्मी जवान की पिटाई कर दी। मारपीट में आर्मी जवान को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि आर्मी जवान परिवार के साथ हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आया था तभी सुभाषघाट के निकट लंगर वालों से उसकी कहासुनी हो गई। इस दौरान आसपास के लंगरवालों ने मिलकर आर्मी जवान की बुरी तरह पिटाई कर दी। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने क्षेत्र में लंगरों और अतिक्रमण पर चालानी कार्रवाई की। हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर ने बताया आर्मी जवान का मेडिकल कराया जा रहा है साथ ही आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है। मामले में जो भी जरूरी होगी कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार की हरकतें पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह लगा रही हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *