हरिद्वार
श्यामपुर क्षेत्र के ग्राम दासों वाली में अचानक लगी आग से वन गुर्जरों के 25 से ज्यादा घरों में भारी नुकसान हुआ जिसमें सैकड़ो बकरियां गाय के बच्चे व जरूरी सामान सब जलकर खाक हो गया हंस फाउंडेशन को गुलाम मुस्तफा और युसूफ गुज्जर द्वारा बताया गया जिसकी सूचना श्री हंस फाऊंडेशन उत्तराखंड व माता मंगला एवं भोले महाराज की कृपा से अपने अधीनस्थों को मौके पर वस्तु स्थिति देखी गई तो उनके द्वारा सभी 25 परिवारों को खाने-पीने का सामान व रहने के लिए तिरपाल की व्यवस्था और और छाते वितरित किए गए
मौके पर यूसुफ गुज्जर,पाई चेची,पाई चेची(उर्फ नजाकत चेचि),सद्दाम सकलेनी, माऊ चेची ,मुस्तकीम अहमद, गैंडीखाता के ग्राम प्रधान सफी लोधा और स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सभी को सामान (छाता,भूसा,तिरपाल,राशन) आदि वितरित किए गए मौके पर आए अधीनस्थों द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया की वन विभाग से विचार विमर्श कर सभी लोगों को 10 बाय 18 टीन की चादर व सौर ऊर्जा का भी प्रबंध करेंगे मैं अपने गुज्जर समाज की ओर से व पीड़ित परिवारों की ओर से माता मंगला एवं भोला महाराज हंस फाउंडेशन का दिल से आभार प्रकट करता हूं और उम्मीद करता हूं कि उनके द्वारा कही गई बात चरितार्थ होगी