Uncategorized

स्क्रैप दिलाने का झांसा देकर पांच लाख हड़पे

-खुद को पुलिस बताकर पांच लाख लेकर चंपत
हरिद्वार।
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में दिल्ली के कबाड़ी को स्क्रैप दिलाने का झांसा देकर बुलाकर जाल बुनकर उससे पांच लाख की नकदी लेकर चंपत हो गए। कार से आए लोग खुद को पुलिस वाला बताकर उसे चोरी का स्क्रैप बेचने का आरोप लगाते हुए कार में डाल कर अपने साथ ले गए। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मौहम्मद समर पुत्र मौहम्मद अशरफ निवासी ए—46 न्यू सीलमपुर दिल्ली ने तहरीर दी कि उसे दिल्ली से स्क्रैप खरीदने का झांसा देकर बुलाया गया। वह अपने बेटे व दोस्त के साथ आया। गजेन्द्र शर्मा उर्फ भोला निवासी गाजियाबाद के माध्यम से सन्दीप कुमार उर्फ वर्मा से बीएचईएल अस्पताल के पास कैन्टीन में मिले। जहां सन्दीप कुमार उर्फ वर्मा ने कहा कि बीएचईएल के अन्दर स्क्रैप की बात हो गयी है। तुम पांच लाख रूपये लेकर आये हो उसे लेकर पार्टी से मिलने चलो। मेरा पुत्र शैलभ, गौरव अग्रवाल पैसो का बैग लेकर सन्दीप कुमार उर्फ वर्मा के साथ पीछे बैठकर कैन्टीन से निकले। करीब दो किमी चले तभी पीछे से सफेद रंग की कार ने आेवरटेक कर स्कूटी रोक लिया। कार से कुछ लोग निकले व अपने आप को पुलिस वाले बताकर सन्दीप कुमार उर्फ वर्मा को कहा कि तुझे हम काफी समय से ढूंढ रहे थे। तुम चोरी का स्क्रैप बेचते हो फिर उन लोगो ने मेरा पांच लाख रुपये का बैग लेकर सन्दीप कुमार उर्फ वर्मा को अपनी गाड$ी में बैठाकर एरटिगा कार व स्कूटी को लेकर चले गये। गजेन्द्र शर्मा उर्फ भोला ने धोखे से स्क्रैप खरीदने के लिये पैसे लेकर बुलाया। गजेन्द्र शर्मा उर्फ भोला ने अमानत में खयानत कर इनके साथ मिलकर धोखाधडी से पांच लाख रुपए लेकर चले गये। इन लोगो के साथ सन्दीप कुमार उर्फ वर्मा भी इस षडयन्त्र में मिला हुआ है। तहरीर के आधार पर संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *