हरिद्वार/ संजना राय।
ज्वालापुर क्षेत्र में एक इलेक्ट्रिक की दुकान से हजारों का सामान चोरी कर लिया गया। दुकान मालिक ने स्टाफ पर ही संदेह जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कर्मचारियों को बुलाकर भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि शिवांग अग्रवाल पुत्र महेश चन्द्र अग्रवाल निवासी मोहल्ला लक्कड$हारान ज्वालापुर ने तहरीर दी कि कटहरा बाजार में अग्रवाल कंपनी के नाम से उसकी इलेक्ट्रिक सामान की दुकान है। रविवार को दुकान का स्टोर चेक किया। जहां से काफी मात्रा में सामान गायब मिला है। ताले चेक करने पर सही मिले। जिसके बाद कर्मचारियों की कार्यशैली पर संदेह हुआ। पुलिस को तहरीर में दो कर्मचारियों पर सामान गायब करने का शक जताया। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।