हरिद्वार।
जिले के ग्राम जगजीतपुर में ग्राम पंचायत द्वारा वर्ष 1997 में अनुसूचित जाति के लोगों के आवंटित पट्टों पर भू— माफियाओं का जबरन कब्जा कराकर अनुसूचित जाति की महिलाओं का घोर उत्पीड़न कर रहे है। पुलिस एवं तहसील प्रशासन के कर्मचारियों एवं भू—माफिया द्वारा किए गए घोर उत्पीड़न के खिलाफ ग्राम जगजीतपुर की अनुसूचित जाति की कुमारी प्रमिला, विद्या देवी, कलावती, सुखबीरी, सुलोचना देवी, सीतो देवी आदि 23 अक्टूबर 2024 से ग्राम जगजीतपुर के अंबेडकर भवन में धरने पर बैठी है। जबकि आवंटित पट्टो का वाद अभी भी एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन है। बहुजन समाज पार्टी के विधायक शहजाद अली व बसपा प्रदेश महासचिव डा. नाथीराम ने धरना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित महिलाओं से वार्ता कर विवादित स्थल का मौका मुआयना किया। महिलाओं के पास मौजूद कागजों के आधार पर डा. नाथीराम, भंवर सिंह, पूर्व प्रधान श्याम सुंदर आदित्य आदि प्रतिनिधिमंडल ने एसएलओं से वार्ता की। प्रतिनिधि मंडल को एसएलआे ने जांच कर शीघ्र न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। प्रदेश महासचिव डा. नाथीराम ने पीड़ित महिलाओं से कहा कि अगर अनुसूचित जाति की पीड़ित महिलाओं को जिला स्तर पर शीघ्र न्याय नहीं मिलता है तो विधायक शहजाद अली अनुसूचित जाति की पीड़ित महिलाओं की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड$ेंगे।