हरिद्वार।
नवोदय नगर संघर्ष समिति के क्रमिक अनशन के 8वें दिन लोकसभा हरिद्वार से निर्दलीय प्रत्याशी भावना पांडेय ने अपना समर्थन दिया।
रविवार को नवोदय नगर संघर्ष समिति के क्रमिक अनशन स्थल पर निर्दलीय सांसद प्रत्याशी भावना पांडेय ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि नवोदय नगर के रिहायशी क्षेत्र में बनाए जा रहे कुष्ट आश्रम का घोर विरोध करती हूं। कुष्ट आश्रम के विरोध में नही है लेकिन वह आबादी से दूर होना चाहिए। कहा कि ये बीमारी फ ैलती है क्षेत्र में लगभग पचास हजार की आबादी निवास करती है और करीब 16 छोटे बडे स्कूल यहा पर है। सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुयख्मंत्री को जनता की बावाज सुननी चाहिए और तत्काल प्रभाव से यहां से कुष्ट आश्रम हटाया जाना चाहिए। कहा कि यदि यहां से कुष्ट आश्रम निर्माण नही रोका गया तो वा यहा पर बडा आन्दोलन करेगी। स्थानीय निवासी बीते कई दिन से रिहायशी क्षेत्र में कुष्ठ रोग आश्रम ना बनाए जाने को लेकर कार्मिक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। परंतु जिला प्रशासन और सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा है उन्होंने कहा कि वह हरिद्वार से लोकसभा प्रत्याशी हैं और जनता के हित में ही उनका हित है इसके लिए वह नवोदय नगर संघर्ष समिति को अपना समर्थन प्रदान करती हैं। कहा कि हरिद्वार सांसद मोदी जी के नाम पर वोट ले रहे है। वह आज तक जनता के बीच नही आए है। वहीं समिति के सचिव ने बताया कि स्थनीय विधायक आदेश चौहान के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्या बताई थी। मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया लेकिन महीना बीत जाने के बाद भी आज तक कुष्ट आश्रम का निर्माण कार्य नही रोका गया है। मौके पर संघर्ष कर रही समिति के सदस्यो ने प्रशासन और सरकार के रवैये पर रोष प्रकट किया है।