-मेला क्षेत्र को नौ जोन व तैंतीस सेक्टरों में बांटा
हरिद्वार।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली। तीर्थनगरी में लाखों श्रद्धालुआें के आने की संभावना को देखते हुए संपूर्ण मेला क्षेत्र को 9 जोन व 3३ सेक्टरों में बांटा गया। सकुशल स्नान को लेकर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने मेला ड्यूटी में आयी पुलिस फोर्स को ब्रीफिंग किया। लाखों की संख्या में पवित्र हरकी पैड$ी पर गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुगण की संभावनाआें और व्यवस्थाआें के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा—निर्देश दिए गए।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल में ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज हाल में कहा कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर अचानक से भीड बढ जाती हैं जिससे हमें पहले से ही छोटी बड$ी सभी तैयारी करके रहना है। प्रत्येक जोनल अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में वैकल्पिक मार्गों का भीड बढने की दशा में उपयोग कर जनसंख्या के दबाव को नियंत्रित करेंगे। प्रत्येक प्वाइंट पर नियुक्त पुलिसकर्मी का अपना विशेष महत्व है। थोड$ी सी भी लापरवाही से कोई भी समस्या उत्पन्न हो सकती है, इसलिए सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारियों का ढ$ता एवं संयम के हाथ निर्वहन करेंगे। मनसा देवी, चंडी देवी में ड्यूटी प्रभारी यह सुनिश्चित करेगे की श्रद्धालुगण कतार में ही आगे बढ$ें।

भीड का दबाव बढने पर तत्काल कंट्रोल रूम को जानकारी देने के साथ व्यवस्थाआें को दुरुस्त रखेंगे। महिला घाट पर नियुक्त महिला कर्मी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। स्नान के दौरान दो पारियों में 12—12 घंटे की ड्यूटी की व्यवस्था बनाई गई है जिस हेतु प्रत्येक कर्मी को सही समय पर आकर मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है। स्नान पर्व के दौरान अप्रिय घटनाआें की रोकथाम हेतु बम निरोधक दस्ते श्वान दल की टीमें नियुक्त की गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु यातायात प्लान तैयार है उसका पूर्ण रूप से पालन करवाया जाए। कोई भी अधिकारी कर्मचारीगण प्रतिस्थानी के आने से पूर्व अपना ड्यूटी स्थल नहीं छोड$ेगा। ड्यूटी प्वाइंट छोडने से पूर्व अपने सेक्टर प्रभारी को अवश्य सूचित कराएंगे । इस मौके पर पर समस्त जोनल सेक्टर पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे। मेला में सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस उपाधीक्षक 9, निरीक्षक व थानाध्यक्ष 16, एसआई एएसआई 59, महिला उपनिरीक्षक 4, अपर उपनिरीक्षक 87, हेड कांस्टेबल प्रशिक्षु पीएसी 244, मुख्य आरक्षी, आरक्षी महिला आरक्षी 142, टीइसआई1, अपर उपनिरीक्षक ट्रैफिक पुलिस 3, कांस्टेबल ट्रैफिक 10, प्रशिक्षु महिला कांस्टेबल फायर 165, अभिसूचना ईकाई11 टीम, बीडीएस डाग स्कावड 2 टीम, घुडसवार पुलिस 2 टीम चार घोड$े, जल पुलिस 4 टीम कर्मचारी, पीएसी 2 कंपनी$ 1 प्लाटून डेढ सेक्शन, फायर तीन यूनिट तैनात रहेगी।





















































