– पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा आरोपी
कलीयर् /हरिद्वार।
रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला थाना पिरान कलियर क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक कलयुगी फूफा ने अपनी नाबालिग भतीजी को हवस का शिकार बनाया। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के अनुसार ग्राम कुआखेडा निवासी वादी ने थाना पिरान कलियर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नाबालिग बच्ची, जिसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है, बीते कुछ माह से अपने सगे फूफा नीटू पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम इमलीखेड़ा थाना कलियर, उम्र 30 वर्ष के साथ रह रही थी। इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता को धमकाकर कई बार दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर थाना कलियर पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की और मात्र 24 घंटे के भीतर ही दबिश देकर हज हाउस के पास, पिरान कलियर से आरोपी नीटू को गिरफ्तार कर लिया।
घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। वहीं पुलिस की त्वरित कार्रवाई की ग्रामीणों ने सराहना की है।
पुलिस टीम मे उ0नि0 उमेश कुमार (I/C इमलीखेडा) उ0नि0 विशाखा असवाल, हे0का0 सोनू कुमार शामिल रहे।


















































