हरिद्वार।
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से करीब 11 लाख रुपये की ठगी की गई। घटना कोरोना काल के दौरान का है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ धोखाधड$ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रानीपुर कोतवाली अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद रामधाम कालोनी निवासी जितेन्द्र कुमार ने वर्ष 2020 जी—मेल पर वेस्टन रूट नाम की कंपनी, पटेल नगर एससीआे दिल्ली का आस्ट्रेलिया की डेनियल होम कन्ट्रेक्शन कंपनी में विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे जाने का विज्ञापन देखने के बाद संपर्क किया। रश्मि, सुखपाल सिंह निवासी चौथाला सिरसा हरियाणा, गुरमीन व माही शर्मा ने कंपनी में एकाउंटेंट के पद पर नौकरी लगवाने के लिए रुपए की मांग की। दस्तावेज पूरे होने पर आस्ट्रेलिया में नौकरी मिल जाएगी। जितेंद्र ने झांसे में आने के बाद निशा के बैंक खाते में अलग—अलग दिन में 5 हजार ट्रांसफर कर दिए बाद में आफर लेटर के लिए फिर पचास हजार दे दिए। आस्ट्रेलियन एंबेसी में टिकट वीजा की फाइल लगाने के नाम पर दस लाख रुपये की डिमांंड की। झांसे में आकर उसने गुरजंत शर्मा, सुखपाल सिंह के खाते में रकम ट्रांसफर कर दी। ग्यारह लाख से अधिक की रकम ठग ली। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी रश्मि, सुखपाल सिंह, गुरमीन, माही शर्मा, निशा, गुरजंत शर्मा, करिश्मा के खिलाफ धोखाधड$ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।