Uncategorized

महिला कांस्टेबल समेत चार पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

– एसपी यातायात को लोकेशन की दी गलत जानकारी
हरिद्वार।
वीकेंड व पूर्णिमा पर्व के चलते शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई थी। पुलिस आला अधिकारी यातायात को सुचारू बनाने के लिए ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराने के लिए लगातार संपर्क कर रहे थे। एसपी यातायात रेखा यादव ने ड्यूटी में तैनात  महिला कांस्टेबल समेत चार पुलिसकर्मियों से ड्यूटी की लोकेशन पूछी गई तो पुलिस कर्मियों ने गलत जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने तत्काल प्रभाव से महिला कांस्टेबल समेत चारों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।
शनिवार, रविवार व पूर्णिमा स्नान पर्व होने की वजह रविवार को शहर में भारी संख्या में विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु, पर्यटक पहुंचे। ऐसे में व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अधिक संख्या में पुलिस फोर्स की जरूरत होती है। रविवार को एसपी यातायात एवं क्राइम रेखा यादव ने जाम लगने पर संबंधित ड्यूटी स्थल पर नियुक्त पुलिस फोर्स की कंट्रोल रूम से लोकेशन पूछी। पीसी पर तैनात चालक शमीम, हैड कांस्टेबल मोहम्मद अकरम, हैड कांस्टेबल तुलसी चौहान, ज्वालापुर कोतवाली में तैनात महिला आरक्षी पूनम भट्ट ने गलत जानकारी दी। एसपी ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर एसएसपी अजय सिंह को अवगत कराया। एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी अजय सिंह ने रविवार की दोपहर खुद सडक़ पर उतर कर नगर कोतवाली क्षेत्र में सहयोगी कर्मियों के साथ पैदल भ्रमण कर भीड की स्थिति का जायजा लिया। अपर रोड होते हुए हरकी पहुंचे। बाजार में कई जगह सडक़ पर खड़े दोपहिया वाहनों को हटाया गया जिससे पैदल चल रहे यात्रियों को दिक्कत हो रही थी। हरकी पैड़ी में गंगा घाटों की स्थिति का जायजा लेने के बाद कप्तान सीसीआर चले गए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *