हरिद्वार।
तीर्थनगरी में कांवड़ लेने आए दिल्ली व उत्तर प्रदेश के चार कांवडिय़े गंगा के बीच बने टापू पर फंस गए। चारों तरफ तेज प्रवाह होने के कारण वह वापस आने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। कांवडिय़ों की मदद की गुहार लगाने पर कुछ लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम से सूचना प्रसारित होते ही जल पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाया। चारों को टापू से सुरक्षित बचाकर बाहर निकाला। सकुशल बाहर आने पर यात्रियों ने पुलिस का आभार जताया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि बुधवार की सुबह कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि चार यात्री दीनदयाल पार्किंग के पीछे गंगा के बीच बने टापू पर फंस गए। गंगा में पानी का तेज बहाव होने से बीच में फंसे यात्री बेहद घबरा रहे थे। सूचना मिलते ही जल पुलिस की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। जल पुलिस कर्मियों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर चारों को सकुशल बाहर निकालने के लिए अभियान चलाया। पानी से बाहर निकलने के बाद टापू में फंंसे कांवडि$यों ने अपने नाम दिल्ली बवाना निवासी सोलह वर्षीय यश पुत्र अनिल एवं लोकेश पुत्र रामगोपाल, आठरह वर्षीय दीपक पुत्र कृष्णा व चालीस वर्षीय चमन सिंह पुत्र श्यामलाल निवासी गोरखपुर उत्तर प्रदेश बताया। टापू से बाहर आने के बाद कांवडिय़ों ने राहत की सांस ली।