हरिद्वार।
कोतवाली नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार संदिग्धों को आलानकब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपितों से पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सूर्योदय होटल के सामने रेलवे सुरंग के पास कुछ संदिग्ध खड़े हैं। वह किसी घटना की फिराक में लग रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर चारों संदिग्धों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से आलानकब बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपितों ने खुलासा किया कि वह चोरी करने की फिराक में थे। आरोपितों ने अपने नाम विनोद कुमार पुत्र रामसागर निवासी छेतकपुखा गोंडा उत्तर प्रदेश, गगन कुमार पुत्र नंदलाल निवासी ग्राम पनकसिया नौरग मोतीगंज गोंडा उत्तर प्रदेश, सुमित थापा पुत्र मदन थापा निवासी गोसाई गली भीमगोडा हरिद्वार व सोनू पुत्र अदालत निवासी चंडीघाट श्यामपुर हरिद्वार बताया। सभी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।