Uncategorized

सेंबल व तून के पेड़ों से लदी गाड़ी छोड़ भागे वन तस्कर

हरिद्वार।
रात के अंधेरे का फायदा उठाकर पथरी थाना क्षेत्र के फेरुपुर में चोरी—छिपे सेंबल और तून के पेड़ों को काटकर वाहनों में लाद रहे वन माफिया वन विभाग की टीम को देखकर फरार हो गए। पीछा करने पर वाहनों को छोड़कर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों के रास्ते फरार हो गए। वन विभाग ने लकड़ी से लदे वाहनों को कब्जे में ले लिया। वाहनों के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। वन विभाग की सक्रियता के चलते वन माफियाओं के हौसले पस्त हो गए। बुधवार की रात को थाना पथरी क्षेत्र के फेरूपुर में वन माफिया रात के अंधेरे में सेंबल और तून के हरे भरे पेड़ों को चोरी छिपे से काट रहे थे। इस दौरान वन विभाग के डिप्टी रेंजर गजेंद्र सिंह और वन बीट अधिकारी ठाकुर सत्यवीर सिंह टीम के साथ गश्त करते हुए मौके पर पहुंच गए। वन विभाग के अधिकारियों की टीम को देखकर वन माफिया फरार हो गए। गाड़ी में लदे अवैध रूप से काटे गए पेड़ों को लेकर भागने लगे। टीम ने तस्करों का पीछा शुरू कर दिया, तब आरोपी जट बहादरपुर में दो पिकअप वाहन छोड$कर फरार हो गए। वन विभाग के रेंजर शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अवैध रूप से काटे गए पेड़ों को कब्जे में ले लिया गया है। गाड़ी के अंदर से तीन सेंबल और दो तून के पेड$ बरामद हुए हैं। वाहनों को सीज कर दिया गया है। जिन्हें नगर वन में भेज दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। फिलहाल पेड काटने वाले सभी आरोपियों को चिन्हित किया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *