-उधारी होने पर साथियों के साथ बेकरी में की थी चोरी
हरिद्वार।
शिवालिक नगर स्थित बेकरी शॉप में चोरी को अंजाम देकर महीनों से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के अन्य दो साथियों की तलाश में भी टीम जुट गई है। आरोपी ने उधारी की रकम चुकाने के लिए अपने साथियों के साथ बेकरी शॉप में चोरी की थी। पुलिस को आरोपी के कब्जे से नकदी व चोरी के पैसों से खरीदे गए जूते बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी ने बताया कि बीते 14 नवंबर को राजीव मदान पुत्र तिलक राम निवासी बिल्वकेश्वर कालोनी कोतवाली नगर हरिद्वार ने शिवालिक नगर स्थित उनकी बेकरी शॉप केक्स एण्ड बेक्स में नकदी व मोबाइल फोन चोरी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पुलिस टीम ने सीसीटीवी में पूर्व में दुकान पर काम करने वाले प्रदीप सिंह पुत्र स्व. राजबीर सिंह निवासी ग्राम खुर्रमपुर भमोरी थाना वजीरगंज जनपद बदायू उत्तर प्रदेश का अपने दो साथियों के साथ चोरी करना प्रकाश में आया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा अलग—अलग जगहों पर दबिश दी गई। लेकिन वह पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था। जिसके बाद एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश देते हुए उसके ऊपर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया। इसी क्रम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र विकास रावत द्वारा पुलिस टीम के साथ बुधवार को चोरी की घटना में प्रकाश में आए इनामी आरोपी को जेकेटी आउटर शिवालिक नगर रोड से देवनगर जाने वाली सडक से दबोचा लिया। पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी प्रदीप सिंह ने बताया कि वह वर्ष 2024 में अपने गांव से हरिद्वार काम के लिये आया था और शिवालिक नगर में केक्स एण्ड बेक्स बेकरी पर काम पर लगा और सितंबर 2024 में काम छोड वापस अपने गांव बदांयू चला गया। वहां पर गांव की दुकान में उधारी ज्यादा होने पर उधारी चुकाने के लिए गांव के अन्य दो लडकों के साथ हरिद्वार आकर बेकरी शॉप पर चोरी की घटना को अंजाम दिया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपी अरूण पुत्र सुखलाल व शिवा उर्फ नन्हू पुत्र सुरेन्द्र सिंह उर्फ बबले निवासीगण खुर्रमपुर भमोरी थाना वजीरगंज जनपद बदायू की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 1200 रूपए व चोरी के पैसों से खरीदे गए जूते बरामद हुए है।