लक्सर।
पुलिस की मुखबिरी करने के शक में रणसुरा गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ। जिसमें एक पक्ष के तीन और दूसरे पक्ष पर दो लोगों को गंभीर चोटे आई है। पांचो घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने पिछले दिनों रणसुरा गांव के पास गोकशी का एक मामला पकड़ा था। जिसमें मुकदमा भी दर्ज हुआ था। गोकशी के नामजद आरोपितो को गांव के एक परिवार पर मुखबिरी का शक था। गुरुवार सुबह इसी तनाव को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई ओर फिर लाठी, डंडे व तलब लेकर एक दूसरे से टूट पड़े। करीब आधा घण्टा के संघर्ष में एक पक्ष के फैयाज, उसका बेटा जुनैद व पिता लियाकत तो दूसरे पक्ष के शोएब व उसके चाचा शमीम को गहरी चोटे आई है। लक्सर कोतवाली के एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।