पत्नी की हालत बताई जा रही गंभीर
पुलिस ने वाहन चालक को लिया हिरासत में
हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर शंकराचार्य चौक के पास दर्दनाक हादसा हो गया। डाक कांवड के वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार पिता और एक साल की मासूम बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बाइक सवार मृतक युवक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने डाक कांवड के वाहन को कब्जे में ले लिया है । दो शवों का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल हरिद्वार में पोस्टमार्टम किया गया। तीसरे शव का पोस्टमार्टम ऋषिकेश एम्स में किया गया। मृतक युवक की पत्नी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात रोहित कुमार 30 वर्ष निवासी ग्राम फीना चांदपुर बिजनौर, उसकी पत्नी पूजा व एक साल की बेटी माही और नानी उर्फ पुष्पेन्द्र 22 वर्ष पुत्र चरण सिंह निवासी अहमदपुर निंगू नगला छजलेट मुरादाबाद मोटरसाइकिल से बिजनौर जा रहे थे। वह सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते थे। रावली महदूद सिडकुल में किराए के मकान में रहते थे। मंगलवार की रात बाइक से जैसे ही वह शंकराचार्य चौक के पास पहुंचे। तभी डाक कांवडियों के छोटा हाथी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से चारों लोग नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल पहुंचते ही डक्टरों ने ननी उर्फ पुष्पेंद्र व माही को मृत घोषित कर दिया। जबकि पूजा व रोहित को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया । ऋषिकेश में रोहित की भी मौत हो गई। पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया । टक्कर मारने वाले लोडर वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। लोडर वाहन चालक भी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।