कारोबारी से दो माह में दूसरी बार मांगी बीस लाख की रंगदारी
– एसएसपी ने खुलासे के स्पेशल टीम की गठित
हरिद्वार।
उत्तरी हरिद्वार में रहने वाले हार्डवेयर कारोबारी व उनके बेटे को बीस लाख की रंगदारी मांगने के लिए दो महीने में दूसरी बार धमकी मिली। रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने को बोला गया। धमकी देने वाले ने गैंगस्टर लरेंस विश्नोई का इस्तेमाल किया है। एसएसपी अजय सिंह ने मामले की गंभीरता को देख कर धमकी देने वाले की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है। गैंगस्टर लरेंस विश्नोई के नाम से हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून में भी दो हार्डवेयर कारोबारी से रंगदारी मांगी गई थी। थाना रायवाला में मुकदमा दर्ज है। पुलिस दोनों रंगदारी के तार एक व्यक्ति से जोड़ कर मान रही है।
नगर कोतवाली अतंर्गत भूपतवाला निवासी संतोष महेश्वरी हार्डवेयर व्यापारी व पुत्र शिवेश महेश्वरी के मोबाइल नंबर पर बीस लाख की रंगदारी मांगने व धमकी मिलने का मुकदमा नगर कोतवाली में 9 मार्च 2२३ को दर्ज हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रंगदारी मांगने वाले ने खुद को गैंगस्टर लरेंस विश्नोई से जुड़ा बताया। शुक्रवार की सायं कारोबारी के बेटे शिवेश महेश्वरी के मोबाइल नंबर पर इस बार दूसरे नंबर से धमकी व रंगदारी के संबंध टैक्स मैसेज भेजा। धमकी देने वाले ने इस बार भी गैंगस्टर लरेंस विश्नोई का इस्तेमाल किया। कारोबारी संतोष महेश्वरी ने अपने बेटे के पास आने वाले रंगदारी के मैसेज की जानकारी कोतवाली नगर प्रभारी भावना कैंथोला को दी। दोबारा रंगदारी मांगने व धमकी की जानकारी नगर
कोतवाल ने आला अधिकारियों को अवगत कराया। एसएसपी अजय सिंह ने मामले की गंभीरता को लेते हुए तत्काल खुलासे के लिए स्पेशल टीम का गठन कर लगाया। जनपद की सीमा से सटे हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून मेें भी 9 मार्च 2२३ दो हार्डवेयर व्यापारियों को भी लरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी गई थी और रंगदारी मांगी गई थी। दो मुकदमें थाना रायवाला में भी दर्ज हुए। दोनों व्यापारियों को भी शुक्रवार को दोबारा उसी नंबर से धमकी मिली है। एसएसपी द्वारा गठित टीम तीनों मामलों में धमकी देने वाले एक ही व्यक्ति का हाथ मान कर चल रही है। जल्द ही कारोबारोरियों से रंगदारी मांगने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।