बहादराबाद।
सिडकुल सलेमपुर चौक ऑल ओवर ट्रास्पोर्ट वेलफेयर एसोसियेशन द्वारा सुपर फाइट कैरियर के कार्यालय पर एक विशाल शिविर लगाकर जीवन रक्षक बल्ड सेन्टर में लगभग 50 लोगों ने अपनी इच्छा से रक्त दान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि ब्लड लेते व देते समय कोई यह नही पूछता कि यह खून हिन्दू का हैै या मुसलमान का बस अपनी जान बचाने के लिए या दूसरों कि जान बचाने के लिए इन्सानियत कि खातिर हम यह काम खुशी—खुशी करते है। काश यह सोच सामान्य जीवन में भी हम इन्सानियत कि बात करे ना कि हिन्दू मुसलमान की। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राव अखलाव व महा सचिव मुहम्मद मुस्तफा ने कहा कि जिसका धर्म लडने कि बात करता है वे धर्म नही पाखण्ड है। महासचिव शाजेब खान व जिला अध्यक्ष अकरम हुसैन ने कहा कि हमारी यूनियन जहा शिव भक्त कावडियों कि सेवा करती है वही रमजान में रोजा अफतार कराती है। यूनियन के संरक्षक मुमताज भाई व सहायक गुलशनव्वर चौधरी ने भी सभी रक्त दान दाताओं को बधाई दी। राव अफाक अली ने व डा. अनु शर्मा, डा.राहुल, डा. मिनाक्षी व जीवन रक्षक ब्लड बैंक की टीम ने रक्त दान प्रमाण पत्र वितरित किये। रक्तदाताओ में मुख्य रूप से जावेद, तबरेज आलम, राकेश शर्मा, मुहम्मद बिलाल, रियाज, निहार रंजन,मुहम्मद आलम, मुहम्मद उमर, शाहनवाज, जानेआलम, नदीम, यामिन, मुहम्मद रफी, गुडडू मारूफ,आकित, नवाजिश, राव नासिर, मुहम्मद आलम, वकील अहमद, रोमान पासा, राव सरफराज, पंकज राणा, मुहम्मद युशुफ, रीहान नावेद, अजीम कुरैशी, प्रदीप, शमसाद, आदिल, शाकिर, जुम्मा, सन्दीप,महफुज, अनस, तोसीफ, शमीम, मन्सूर, युनस, वसीम, भूरे भाई, सुनिल गौरव आदि शामिल रहे।