बसपा विधायक भी नही दिला पायें अपने प्रत्याशी को वोट, लक्सर में भी सिमटी
हरिद्वार।
बसपा के लिए सबसे उपयुक्त समझे जानी वाली हरिद्वार लोस सीट पर लगातार बसपा सिमटी दिख रही है। चुनाव दर चुनाव बसपा का हाथी कमजोर होता जा रहा है। कभी हार-जीत की लडाई लडने वाली बसपा ने इन चुनावों में एक औपचरिकता ही पूर्ण की है। जिले में अच्छा—खासा बहुमत होने के बावजूद पार्टी प्रत्याशी चौथे स्थान पर रहे। कहा जायें तो गलत नही होगा कि बसपा का क ैडर वोट बैंक भी हाथी पर नही पड़ा। यही नही लक्सर विधानसभा सीट पर बसपा का कब्जा होने के बावजूद भी स्थानीय विधायक ने जमील अहमद को मात्र 4471 मत ही दिला पायें।