Uncategorized

सीसीआर में कांवड मेला नियंत्रण कक्ष की स्थापना

मेले के सफल क्रियान्वयन हेतु 16 सुपर जोनल, 37 जोनल व 124 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती’
हरिद्वार।
जिला मजिस्ट्रेट एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि श्रवण मास में 11 जुलाई से 23 जुलाई तक चलने वाले कांवड$ में देश के विभिन्न प्रदेशों से लाखों की संख्या में कांवडियों, श्रद्धालुओं के आने की प्रबल सम्भावना है। जिस कारण विशेष सतर्कता बरते जाने तथा विभिन्न विशेष व्यवरथाए करना भी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण अवसर पर कांवड$ मेला क्षेत्र के विभिन्न जोन से सम्बन्धित सेक्टरों में स्वच्छता एवं सफाई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, यातायात एवं भीड$ नियंत्रण, विभि—व्यवस्था एवं शांति सुरक्षा, मोटर एवं पैदल मार्ग व्यवस्था व नियंत्रण, विद्युत आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति, मार्ग प्रकाश, अग्नि सुरक्षा शौचालयों में जलापूर्ति एवं प्रकाश व्यवस्था तथा उनकी समय से सफाई, जल भराव का निस्तारण, पार्किंग स्थलों में पैरिकेटिंग, पेयजल, सम्पर्क मार्ग एवं प्रकाश, अस्थायी पुलों, कांवडियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधाआें, अस्थायी घाटों की समुचित व्यवस्था, स्थायी घाटों पर रेलिंग, चेन, सफाई, काई सफाई एवं प्रकाश, ध्वनि विस्तारक यंत्रों की सुविधाये, मुख्य मार्गों व स्थलों पर सर्कतक पट्टिकाआें की व्यवस्था, पार्किंग तथा खाद्यान्न आपूर्ति इत्यादि और अन्य सुसंगत व्यवस्थाये सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संबंधित विभाग की है। उन्होंने बताया कि कांवड मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं कांवडियों की यात्रा को सरल, सुगम एवं सहजता प्रदान करने, सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था और यातायात की व्यवस्थाआें हेतु व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है, जोकि 1 जुलाई शाम 4 बजे से प्रारम्भ होगी तथा 23 जुलाई को जलाभिषेक के उपरांत मेला समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने बताया कि  इस दौरान कोई भी तैनात मजिस्ट्रेट अनुमति के बिना अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित नहीं होगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार नगर क्षेत्र में तथा समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने अपने उप मण्डल में विधि एवं शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु जिम्मेदार रहेंगे। उन्होंने बताया कि फिंचाराम चौहान, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), हरिद्वार (मो—9५2५८1१08 व 9४1१18१1८) तहसील हरिद्वार एवं भगवानपुर के कांवड$ मेला क्षेत्र तथा दीपेन्द्र सिंह नेगी अपर जिलाधिकारी (वित्त) हरिद्वार मो— (04१२३६८6६1 4 9३38३९9७6) तहसील लक्सर एवं रूडकी कावड मेला क्षेत्र के नोडल अधिकारी नामित किये गये है, जो समय—समय पर कांवड मेले से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायेगे।
उन्होंने बताया कि 16 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 37 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि 124 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो कि मेला अवधि के दौरान दो शिफ्ट में कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि कांवड$ मेले के सफल आयोजन हेतु सीसीआर में कांवड$ मेला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसके लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, प्रभारी अधिकारी कांवड$ मेला कन्ट्रोल रूम, तथा सहयोग हेतु जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत को तैनात किया गया है। मेला नियंत्रण कक्ष के 24 घण्टे की तर्ज पर संचालन हेतु रोस्टर बनाकर 12 कार्मिकों की तैनाती की गई है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *