– पुलिस ने मुनादी कराकर चस्पा किया नोटिस
हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने गौकशी करने के नामजद फरार चल रहे दो आरोपितों के विरुद्ध कानूनी शिकंजा करते हुए कुर्की की कार्रवाई शुरु कर दी है। कोर्ट के आदेश पर मुनादी कराते हुए उनके घरों पर नोटिस चस्पा किया गया। एक महीने के कोर्ट में अगर पेश नहीं हुए तो पुलिस उनके घरों की कुर्की करेगी।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मोहल्ला कस्सावान में गौकशी के मामले में कोतवाली में नामजद आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे हैं। पुलिस टीम ने आरोपितों की तलाश में कई बार दबिश दी गयी पर वह हत्थे नहंी चढ़े। आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट में कुर्की कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया। कोर्ट से प्रार्थना पत्र में अनुमति मिल जाने पर 82 के तहत उनकें घरों पर मुनादी कराते हुए नोटिस चस्पा किया गया है। गौ संरक्षण अधिनियम व पशु क्रूरता में फरार चल रहे शहजाद उर्फ कल्लू पुत्र कालू व परवेज उर्फ अल्लाह दिया पुत्र निसार निवासीगण मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहे है। जिस कारण कोर्ट ने एक माह के अंदर कोर्ट में हाजिर होने कोर्ट का नोटिस चस्पा किया गया है। एक माह में कोर्ट में उपस्थित नहंीं होते तो कोर्ट से 83 की कार्रवाई का आदेश प्राप्त कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।