हरिद्वार।
बैसाखी स्नान व चारधाम यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के प्रयासों में जुटी पुलिस ने विष्णु घाट, चमगादड$ टापू, रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने मेला क्षेत्र में अस्थाई रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने के साथ दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
आगामी ान पर्व व चारधाम यात्रा के मद्देनजर व्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाने हेतु एसएसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में शनिवार को सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में सिटी पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत विष्णु घाट, चमगादड$ टापू, रोड़ी बेलवाला व अन्य स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर अस्थाई अतिक्रमण हटाया। पुलिस ने नगर क्षेत्र के व्यापारियों एवं वाहन स्वामियों से अपील भी है कि क्षेत्र में किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें। अपने प्राइवेट वाहनों को निर्धारित पार्किंग में पार्क करें एवं यातायात सुचारू रूप से चलाए जाने व व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।