हरिद्वार।
सेनानायक तृप्ती भट्ट द्वारा माह फरवरी का मासिक सैनिक सम्मेलन लिया गया। सम्मेलन में अधिकारियों को अनुशासन के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। साथ ही एम्प्लोयी आफ द मंथ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रविवार को सेनानायक 40 वीं वाहिनी पीएसी तृप्ति भट्ट द्वारा माह फरवरी का मासिक सम्मेलन लिया गया। सेनानायक द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्कता, अनुशासन के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया। राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस परेड 2025 (परेड ग्राउण्ड में आयोजित) में महिला दल के एक प्लाटून द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसका नेतृत्व पीसी रीना नेगी द्वारा किया गया तथा पीसी रीना नेगी के कुशल नेतृत्व के फलस्वरूप परेड में शामिल प्लाटून द्वारा परेड में तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। जिसकी वहां पर उपस्थित सभी अधिकारियों व आमजन द्वारा भूरी—भूरी प्रशंसा की गयी, जो सराहनीय है। सेनानायक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर एम्प्लोयी आफ दा मंथ घोषित किया गया। सम्मेलन में उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार, सहायक सेनानायक बिपेंद्र सिंह, शिविरपाल आदेश कुमार, सूबेदार मेजर विक्रम सिंह भंडारी, वाहिनी के दलनायक/प्रभारी दलनायक एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।