हरिद्वार

होली पर्व पर ताबड़तोड़ छापे में ग्यारह गिरफ्तार

-382 पव्वे, 26 बोतल अंग्रेजी शराब व 12 बोतल बीयर बरामद
हरिद्वार।
अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों और बिना अनुमति के ग्राहकों को शराब पिलाने वाले ढाबा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने 1१ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से देशी शराब के 38२ पव्वे, अंग्रेजी शराब की 26 बोतल और बीयर की 12 बोतल बरामद हुई हैं। होली पर्व व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ ताबड$तोड$ छापेमारी अभियान चलाया।
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अलग—अलग क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान दीपक पुत्र मंन्जू निवासी मोहल्ला चाकलान ज्वालापुर (52 पव्वे),  रोहित उर्फ बदल पुत्र कुबेर सिंह निवासी ग्राम अहिरवा थाना भोगांव जिला मैनपुरी (हाल निवासी मोहल्ला मालियांन ज्वालापुर) (54 पव्वे), हरिशंकर उर्फ छोटू पुत्र किशन लाल निवासी लाल मंदिर बस्ती जग्गु घाट ज्वालापुर (6 पव्वे), सुनील कुमार पुत्र रतनलाल निवासी गणेश विहार (12 बोतल अंग्रेजी शराब), मनप्रीत पुत्र जगत सिंह निवासी मोहल्ला कडच्छ (7 पव्वे), अरविंद कुमार पुत्र हृदय राम निवासी मोहल्ला कड$च्छ (7 पव्वे), शिव प्रसाद पुत्र बच्ची राम निवासी खन्ना नगर (52 पव्वे), मोहित शर्मा पुत्र विनोद शर्मा निवासी रानी गली भूपतवाला (12 बोतल बीयर, 12 बोतल व्हिस्की), सत्य प्रकाश पुत्र उपेंद्र सिंह निवासी राजीव नगर आर्य नगर (52 पव्वे), कमल सैनी पुत्र धर्मपाल सैनी निवासी गोविंदपुरी (6 पव्वे) शुभम तेश्वर पुत्र योगेश तेश्वर निवासी धीरवाली गूघाल मंदिर (52 पव्वे) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *