-आवास की देखभाल के रखे चौकीदार पर लगाया 50 लाख मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप
हरिद्वार।
वृद्ध और बीमार बुजुर्ग ने आवास की देखभाल के लिए रखे गए चौकीदार पर कमरों पर कब्जा करने, जान से मारने की धमकी देने और कमरा खाली करने की एवज में 50 लाख रूपए मांगने का आरोप लगात हुए एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।
एसएसपी शिकायत प्रकोष्ठ में दिए प्रार्थना पत्र में श्यामपुर कांगड$ी निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि वे वृद्ध और बीमार व्यक्ति है। उन्होंने ग्राम कांगडी स्थित अपने आवास आत्मचेतन प्रज्ञाधाम की देखभाल और के लिए चौकीदारी ने भूषण पुत्र जयराम निवासी मुजफ्फरनगर को कुछ समय के लिये रखा था। अपने व अपनी पत्नी के खराब स्वास्थ्य के कारण उन्होंने 28 मई 2025 को भूषण को सेवा मुक्त कर दिया था। इसके बाद भूषण अपना सामान लेकर चला गया था। उसका कुछ सामान रह गया था। बार बार कहने पर भी उसने सामान नही उठाया। कुछ समय बाद भूषण उन्हें धमकाने लगा कि वह यह सामान तब उठाएगा जब उसे 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। वरना पत्नी के साथ छेडछाड के झूठे मुकदमें में फंसवा दूंगा। इस पर उन्होंने कई बार थाने पर मुकदमा लिखवाने का प्रयास किया। लेकिन प्रार्थी की कोई बात नहीं सुनी गयी। जिस पर उन्होंने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन वहां भी कोई कार्यवाही नही होने पर उन्होंने एक प्रार्थना पत्र जेएम तृतीय न्यायालय में दिया। उस पर भी अभी तक कोई आदेश नहीं हुआ है। विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि किसी भी स्तर पर उनकी कोई सुनवाई और कार्रवाई नही होने से भूषण के हौसले बुलंद होते जा रहे है। 5 अगस्त की शाम भूषण और उसकी पत्नी कुन्ती और उसकी लडकी मीना डंडा लेकर जान से मारने की नीयत से आये तथा गाली गलौच करते हुए कहा कि अभी तक तो हम 50 लाख रुपये में खाली कर रहे थे। लेकिन अब जब तक तू एक करोड रुपये नहीं देगा हम यहां से सामान नहीं उठायेगें और जो तू ये मुकदमे बाजी की सोच रहा है। इससे हमारा कुछ नही होगा। क्योंकि हमारी भी बहुत जान पहचान है। प्रार्थी के विरोध करने अैर गार्ड धमकाने पर जान से मारने की धमकी देकर यह कहते हुए चले गये कि जब तक तू एक करोड रुपये नहीं देगा हम सामान नहीं उठायेगे। विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि पूरे प्रकरण की रिकर्डिंग उनके सीसीटीवी कैमरे में सुरक्षित है। घटना के बाद से वे और उसकी पत्नी अत्यधिक भयभीत और अपनी जानमाल की सुरक्षा के लिये आशंकित है। विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रार्थी इस प्रकरण की सूचना उन्होंंने अपने मोबाईल से थाना श्यामपुर पुलिस को उसी दिन दी थी तथा अगले दिन थाना में प्रार्थना पत्र भी दिया था। इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई। विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि बार बार थाने के चक्कर लगाकर वे परेशान हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराएंगे और जानमाल की सुरक्षा की मांग करेंगे।


















































