-कार चालक समेत सभी शराब के नशे में मिले
हरिद्वार।
कोतवाली नगर क्षेत्र में जीरो जोन में बैरिकेट से कार लेकर हरकी पैड़ी जाने को लेकर हरियाणा के आठ युवक अलग—अलग स्थानें पर पुलिस से उलझ गए। सभी शराब के नशे में मिले। पुलिस ने दोनों कार को सीज कर चालक के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई। सभी का मेडिकल कराने के बाद चालक को हिरासत में ले लिया गया। बाकी युवकों का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया।
नगर कोतवाली अंतर्गत भीमागोडा से जीरो जोन में बड़े वाहनों को प्रवेश को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेट लगाया हुआ है। खडख़ड़ी की आेर से आ रही हरियाणा नंबर की कार को बैरिकेट में तैनात पुलिस ने जीरो जोन में जाने से रोक दिया। कार में सवार युवक हरकी पैड$ी कार ले जाने की जिद्द पर अड़ गए। युवकों की पुलिस कर्मी से काफी बहस होने पर बैरिकेट में तैनात दूसरे सुरक्षा कर्मी ने युवकों को कार से नीचे उतरने को बोला। चालक समेत तीनों युवक शराब के नशे में मिले। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि कार चालक नवीन पुत्र कर्मवीर निवासी पानीपत हरियाणा को मोटर वाहन अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया। कार को सीज कर अन्य दोनों युवकों का भी मेडिकल कराया गया। तीनों युवक पानीपत हरियाणा के अलग—अलग मोहल्ले के रहने वाले हैं। चालक के अलावा परमजीत पुत्र प्रताप ङ्क्षसह व नवदीप पुत्र जोगीन्दर का भी मेडिकल कराया गया। कार चालक के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।
वहीं कोतवाली नगर के बाल्मिकी चौक से पोस्ट आफिस तिराहे की तरफ काफी तेजी से आ रही स्विफ्ट कार को पोस्ट आफिस पर रोका गया तो वाहन चालक व उसमें बैठे अन्य व्यक्ति शराब के नशे में थे। वाहन के हरकी पैडी जाने की जिद कर रहे थे। पाँचो युवकों का मेडिकल परीक्षण कराकर मोटर वाहन अधिनियम में चालक हरदीप पुत्र राममहर निवासी जिन्द हरियाणा हिरासत में लेकर कार को सीज किया गया। अन्य युवकों को 8१ पुलिस अधिनियम में चालान किया। चालक के अलावा सभी युवक भी भिवानी हरियाणा के अलग—अलग शहरों के रहने वाले हैं। युवकों ने अपने नाम योगेश पुत्र मुख्तिराम, दिनेशे पुत्र सतीश, बिजेन्द्र ङ्क्षसह पुत्र सरजीत व कपिल शर्मा पुत्र होशियार ङ्क्षसह बताया।












































