हरिद्वार।
कोतवाली नगर पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे आठ लोगों को निर्माणाधीन मकान से गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से डकैती में इस्तेमाल होने वाले औजार मिले। पूछताछ करने के बाद मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के पास निर्माणाधीन मकान में कुछ संदिग्ध लोग छिप कर बैठे थे। पुलिस कर्मियों को देख कर भागने का प्रयास करने लगे। घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से आलानकब का सामान मिला। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर खुलासा किया कि वह मकान में घुस कर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। रवि पुत्र उमेश निवासी वार्ड नंबर-3 काली मंदिर वाली गली मैहरोली दिल्ली, राजीव पुत्र रमेश निवासी मोहल्ला जहाँगीराबाद सहसवान जिला बदायूँ, कृष्णा पुत्र प्रवीण कुमार निवासी बन्नूमियां कालोनी फाजलपुर कंकरखेडा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश, रवि पुत्र तेजराम निवासी सेन्टर जेल चौराहा ग्राम निनवा फतेहगढ फरुखाबाद उत्तर प्रदेश, राहुल पुत्र कुन्दन यादव निवासी झुग्गी झोपडी बस्ती चण्डीघाट श्यामपुर, जितेन्द्र पुत्र मक्का निवासी ग्राम हंस्सापुर तिरवा जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश, रजत गोस्वामी पुत्र मनोज गोस्वामी निवासी जोगियामण्डी हरिद्वार व विपिन पुत्र तेजराम निवासी जेल चौराहा ग्राम निनवा फतेहगढ उत्तर प्रदेश बताया। सभी के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।