– पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की
हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक चिकित्सक के साथ गाली—गलौज करते हुए बुरी तरह मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरु कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर दोषी की गिरफ्तारी की जाएगी।
ज्वालापुर कोतवाली में तैनात एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि डा. अजीत गुप्ता निवासी जूर्स कंट्री ने तहरीर दी कि वह डब्ल्यूएचओ से जुडे हैं और टिहरी जनपद में प्रभारी हैं। दो सितंबर को बेटी के जन्मदिन पर पार्टी में कुछ मेहमान आए हुए थे। तभी रात में सुरक्षाकर्मी ने उनके पास आकर कहा कि पार्किंग से गाडी हटा ली जाए। इस पर वह नीचे पहुंचे तो हिमांशु श्रीवास्तव निवासी फ्लैट नंबर पी—524 पाश्र्वनाथ टावर जूर्स कंट्री ने नशे की हालत में गाली—गलौज शुरू कर दी। गाली देने पर समझाने का प्रयास किया तो हिमांशु ने पीछा कर अभद्रता की और आफिस के भारी बैग से वार किया। हमले में चेहरा, हाथ, पैर व शरीर पर चोटें आई। इसके बाद बुरी तरह मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। चिकित्सक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के बाद दोषी की गिरफ्तारी की जाएगी।