पथरी।
क्षेत्र के नसीरपुर कलां गांव में शराब के लिए पैसे की जरूरत ने बेटे को इतना मजबूर कर दिया कि उसने पैसे लेने के लिए नल की लोहे की हत्थी से पिता पर इतने प्रहार किए के उसके पैर की हड्डी टूट गई। हाथ और सर में गंभीर चोटें आई। मुझे बचाआे मुझे बचाआे की आवाज सुनकर मकान के पास ही गेहूं काट रहे मजदूरों ने जाकर उसे छुड$ाया और परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने 108 एंबुलेंस बस सेवा के माध्यम से जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। फेरूपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया पुलिस के पास अभी घटना के विषय में कोई तहरीर नहीं आई है। 60 वर्षीय पीडित रामू पुत्र छोला सिंह के पास 10 बिघा से भी अधिक जमीन थी। लेकिन शराब के नशे के चलते छोटे लडके गुड्डन ने अपने हिस्से की सारी जमीन बैच डाली। इसके बाद भी वह अपने बाप से पैसे मांग रहा था। लेकिन पिता ने अपनी मजबूरी जताई तो विगत रात्रि पिता ने अपनी जैसे—कैसे जान बचाई और सुबह अपने बड$े बेटे के घर पर चला गया। लेकिन गुड्डन को जैसे ही पता चला वह वहीं पहुंच गया और दीवार फंाधकर अंदर घुसकर नलके की हत्थी से पिता पर ताबड$तोड$ प्रहार कर दिए। बड$े भाई ने बचाने की कोशिश की तो उस पर भी प्रहार कर दिया। आवाज सुनकर पास में ही गेहूं काट रहे मजदूरों ने देखा कि उसी का लडका अपने पिता को बेरहमी से पीट रहा है। जिसे मुश्किल से छुड$ाया और 108 एंबुलेंस को फोन किया। जिसके माध्यम से उसे जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जा रहा है रात्रि में वह अपनी खुद की पत्नी को भी पीट चुका था। इसी चक्कर में उसकी मां भी बेटे के हाथों चोटिल हो गई।