Uncategorized

नशेड़ी ने लगाया सडक़ पर जाम, पब्लिक ने की धुनाई, पुलिस ने किया मामला शांत

लक्सर।
नगर में ट्रक के सामने बाइक खड$ी कर नशेड$ी युवक ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। विरोध करने पर आरोपित युवक द्वारा पब्लिक से भी गाली—गलौज की गई तो पब्लिक ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले को शांत कराकर यातायात चालू कराया।
लक्सर नगर में एक नशेड$ी युवक द्वारा ट्रक के सामने अपनी बाइक खड$ी कर यातायात को प्रभावित करते हुए जाम लगा दिया गया। पहले तो मौके पर उक्त माजरा देखकर आसपास से गुजरने वाले राहगीरों और ट्रक चालक को इसका कारण ही समझ नही आया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उक्त युवक को समझाने का प्रयास किया, तो नशे में धुत युवक द्वारा उल्टा लोगों के साथ ही गाली—गलौज शुरू कर दी गई, इतना ही नही जब जाम लगाकर अपनी हठधर्मिता पर उतरे नशेड$ी युवक से ट्रक चालक द्वारा उतरकर इसका कारण पूछा गया तो आरोपी युवक ने अपनी बाईक को क्षतिग्रस्त करने की बात कही गई। काफी देर तक इस कहा सुनी के चलते ट्रक के पीछे लंबा जाम लगता चला गया। जिससे परेशान राहगीरों ने अपने वाहनों को छोड$कर आरोपी युवक को समझाते हुए वहां से हटाने का प्रयास किया गया, तो युवक द्वारा उल्टा लोगों के साथ भी गाली गलौज शुरू कर दी गई।

शुक्रवार की शाम करीब साढ$े चार बजे घटित घटनाक्रम के दौरान किसी प्रकार लोगों द्वारा आरोपी नशेड$ी युवक की बाइक को बीच रास्ते से हटकर यातायात को व्यक्तिगत रूप से सुचारू करवा लिया गया, मगर नशे में धुत आरोपी बाइक सवार युवक ट्रक का पीछा करते—करते एक बार फिर ट्रक के सामने जा खड$ा हुआ जहां युवक का पीछा करते हुए पहुंचे लोगों द्वारा आरोपी युवक को पुन: समझाने का प्रयास किया गया, मगर शराबी युवक के सर पर कुछ एेसा जुनून सवार दिखाई दिया कि उसने अपनी बेल्ट निकालकर पब्लिक के साथ ही उल्टा हाथापाई शुरू कर दी। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों को भी गुस्सा आ गया और पब्लिक ने युवक को दबोच कर उसकी मौके पर ही जमकर धुनाई शुरू कर दी। वही मौके पर हंगामा होते देख किसी युवक ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस बीच बचाव करने के लिए मौके पर जा पहुंची, जहां किसी तरह युवक को पब्लिक के चंगुल से छुड$ाकर मामले को जानने का प्रयास किया गया। इसके बाद पुलिस उप निरीक्षक द्वारा आरोपित युवक को समझा कर मौके से रवाना कर दिया गया तथा दोबारा से बाधित किया गया यातायात सुचारू करवा दिया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *