Uncategorized

कैंसर रोधी दवाओ की खोज पर शोध को लेकर डा. गोयल हुए सम्मानित

हरिद्वार।
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के डॉ. कपिल गोयल को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय फार्मा शिखर सम्मेलन में डा. भूपेश वर्मा मेमोरियल सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार प्राप्त हुआ। डा. गोयल औषधीय रसायन विज्ञान के क्षेत्र में विशेष रूप से कैंसर रोधी दवाओं की खोज पर शोध कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ख्याति के अत्यधिक प्रभावशाली जर्नल में 3 से अधिक शोध प्रकाशन प्रकाशित किए और फार्मास्युटिकल विज्ञान से संबंधित विभिन्न पुस्तकें प्रकाशित कीं। डा. गोयल इस पुरस्कार का श्रेय अपने छात्रों और अपनी शोध टीम को देते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उन्होंने एसीटाइलकोलाइनस्टेरेज एंजाइम के निषेध के लिए लीड की पहचान करने के लिए यूएसएफडीए अनुमोदित दवाओं के पुन उपयोग पर एक शोध पत्र भी प्रकाशित किया है। जिसका उपयोग अल्जाइमर विरोधी एजेंट के रूप में एक प्रशंसनीय उपयोगिता के रूप में किया जा सकता है। पुरस्कार पीसीआईए नई दिल्ली की शिक्षा विनियमन समिति के अध्यक्ष और प्रोफेसर रूप कृष्ण खार द्वारा प्रदान किए गए। प्रोफेसर खार, प्रोफेसर संतोष वर्मा, प्रोफेसर सौरभ कोसे ने डा. गोयल को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *