Uncategorized

सीएसआर मद से करें सर्दी से बचने को जरूरत मंदों की मदद  जिलाधिकारी

हरिद्वार।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने अवगत कराया कि वर्तमान शीतकालीन आपदा के दृष्टिगत बढ$ती शीतलहर व ठण्ड के प्रकोप से बेसहारा, निर्धन व गृहविहीन / निराश्रित व्यक्तियों को शीतलहर / ठण्ड के प्रकोप से बचाव हेतु जिलाधिकारी द्वारा महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र रुड$की व क्षेत्रीय प्रबन्धक सिंडकुल हरिद्वार को सीएसआर मद से नि:शुल्क कम्बल व गर्म कपडे (स्वेटर, मौजे, शाल, आदि) उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
नीलगिरी इलेक्ट्रिकल्स प्राईवेट लिमिटेड सिडकुल हरिद्वार द्वारा 50 कम्बल जिला प्रशासन को सहयोगार्थ उपलब्ध कराये गये। जिलाधिकारी द्वारा आपदा प्रबन्धन अधिकारी को दिये गये निर्देशों के अनुपालन में समस्त तहसीलों को 10—10 कम्बल ठण्ड के प्रकोप से बचाव के दृष्टिगत बेसहारा, निर्धन व गृहविहीन / निराश्रित व्यक्तियों को वितरित किये जाने हेतु आज ही उपलब्ध कराये गये। सिडकुल स्थित अन्य औद्योगिक इकाईयों को भी शीतलहर / ठण्ड के बचाव हेतु अच्छी गुणवत्ता के कम्बल व गर्म कपडे (स्वेटर, टोपी, मौजे, दस्ताने व शाल, आदि) जरूरतमंदो को उपलब्ध कराये जाने हेतु आहवान किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *