Uncategorized

अवैध खनन पर कार्रवाई आगे कुआं पीछे खाई

पथरी और लक्सर थाना क्षेत्र में खनन पर टिकी हुई है पार्टियों की वोट बैंक की राजनीति

पथरी/ पुष्पराज धीमान।
पथरी और लक्सर थाना क्षेत्र में उत्तराखंड की दोनों मुख्य पार्टियों के लिए अवैध खनन का विरोध करना और अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई करना दोनों पार्टियों के लिए वोट बैंक की राजनीति का पेंच फंसा हुआ है। जिसका फायदा माफिया धड़ल्ले से उठा रहे हैं। इधर लोकसभा चुनाव होने में भी 10 दिन से भी कम का समय रह गया है, जिसकी वजह से उत्तराखंड की सत्तासीन भाजपा पार्टी खनन माफिया के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही है। वहीं दूसरी तरफ क्षेत्रीय विधायक अनुपमा रावत भी अवैध खनन का खुलकर विरोध नहीं कर पा रही है। जहां एक तरफ पूर्व विधानसभा चुनाव में पूर्व कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार ग्रामीण से दो बार के विधायक रहे स्वामी यतीश्वर आनंद को भी अवैध खनन रोकने के सख्त कदम भारी पड$ गए थे। जिसकी वजह से खनन बेल्ट  के कुछ वोटर नाराज होकर अनुपमा रावत की तरफ चले गए थे। जिसका स्वामी यतीश्वरानंद को नुकसान उठाना पड़ा था। इसी सोच के चलते अनुपमा रावत भी अवैध खनन माफियाओं का खुलकर विरोध नहीं कर पा रही। क्षेत्र में अवैध खनन करने का आलम यह है कि भाजपा की पिछली सरकार में खनन माफिया अपनी जेसीबी मशीन खनन करने के बाद गुप्त स्थान पर रखते थे। उसके बावजूद भी मुखबिर की सूचना पर पथरी पुलिस मशीन की हालत देखकर चालान काट देते थे। इसलिए खनन माफिया खनन के बाद मशीन की धुलाई कर देते थे, लेकिन अब आलम यह है की मशीन तो छोडि$ए जेसीबी मशीन हो या ट्रैक्टर ट्रालियां में रोड पर यह बताने के लिए काफी होती है कि जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्रालियों से रात भर खनन किया गया है। दो दो पुलिस चौकियों के सामने से गुजरते ओवरलोड और अवैध खनन सामग्री से भरे वाहन सड़क पर रेत बजरी बिखरते चले जाते हैं। पूरी बेल्ट में रात भर चलते स्टोन क्रशर यह बताने के लिए काफी है कि क्षेत्र में अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है। इसके अलावा राजस्व विभाग और पुलिस विभाग जब भी खनन माफिया का विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए खड़ी होती है तो थोड़ी ही देर में आधा दर्जन वाहन उनकी कार्रवाई में चढ$ जाते हैं। वही मातृ सदन के संत अवैध खनन होने से घटते जल स्तर पर चिंता जताते हुए पर कड़ी कार्रवाई की मांग लगातार उठाते आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पिछली सरकार की अपेक्षा राजस्व विभाग के कर्मचारी इस बार क्षेत्र में कम ही दिखाई देते हैं। कांग्रेस के पूर्व दर्जाधारी मंत्री अमर सिंह राठौड कहते हैं कि सरकार की शह पर ही क्षेत्र में अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है। खनन सामग्री से भरे ओवरलोड वाहन सड़क पर बजरी बिखेरते चले जाते हैं जिसकी वजह से अन्य छोटे वाहन फिसल कर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। राज्य सरकार की शह पर  चल रहे क्षेत्र में अवैध खनन पर जिला प्रशासन भी सख्त कदम नहीं उठा पा रहा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *