हरिद्वार।
जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कमेन्द्र सिंह ने अवगत कराया कि जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, मीरा कैन्तुरा/रावत, हरिद्वार को वित्तीय प्रकरणो से पृथक करते हुए शिव शंकर मिश्र, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, भगवानपुर सम्बद्ध नजारत अधिष्ठान, कलेक्ट्रेट हरिद्वार को वित्तीय प्रकरणो हेतु नामित किया जाता है. जिसके सम्बन्ध में इन्हे कोई अतिरिक्त वेतन/भत्ते अनुमन्य नही होगें।
वीरेन्द्र दत्त शर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, लक्सर को यह कार्यालय के आदेश सं0-204 दिनांक 02 जुलाई 2024 द्वारा मानसून मे किसी भी प्रकार आपदा/ अप्राकृतिक घटनाओ के सापेक्ष बचाव /राहत कार्यों पर कार्यवाही तत्काल प्रभाव से सम्बद्ध किया गया है।
वीरेन्द्र दत्त शर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी. लक्सर को तत्काल प्रभाव से इस कार्य से मुक्त कर मूल पद पर प्रत्यावर्तित किया जाता है, यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा।