Uncategorized

जिला जज ने सराहा जेल के बंदियों की कला को

-डीजे ने किया तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उदघाटन
हरिद्वार।
जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों व बाल सम्प्रेक्षण ग्रह के बालको द्वारा निर्मित की गई सामग्री कलाकृतियों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन जिला न्यायालय मेें किया गया। प्रदर्शनी का शुभारम्भ जिला जज प्रशांत जोशी ने किया। प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान उन्होंने बंदियों द्वारा निर्मित सामान की तारिफ  करते हुए कुछ सामान खरीदा भी खरीदा साथ ही जिला कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक मनोज आर्य के कार्यों को सरहाया। प्रदर्शनी में मौजूद जज और अधिवक्ताआें ने भी निर्मित सामग्री की प्रशंसा की।

उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय नैनीताल व उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कोर्ट कैंपस में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों व बाल सम्प्रेक्षण ग्रह के बालको द्वारा निर्मित की गई सामग्री कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई। आयोजित प्रदर्शनी में लकड$ी से निर्मित कलाकृति व घरेलू वस्तुएं, कपड$े की दरी,मेट, विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ, गमले और अन्य सामानों को बिक्री के लिए प्रदर्शनी में रखा गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला जज प्रशांत जोशी ने किया। इस दौरान उन्होंने बंदियों द्वारा निर्मित सामान को भी खरीदा और जिला कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक मनोज आर्य के कार्यों को सरहाया। बताया कि कुछ दिन पूर्व उत्तराखण्ड उच्चतम न्यायालय से जस्टिस थपलियाल जिला जेल के निरीक्षण के लिए आये थे। जहां उन्होंने जेल में बंदियों द्वारा बनाए गये सामान को की प्रशंसा की और उसे आम जन तक पहुंचाने के लिए जेल से बाहर डिस्पले लगाने और उनकी कला को आमजन तक पहुंचाने की ताब कही थी। जिला न्यायलय में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिसमें जेल में बंद बंदियो द्वारा बनोए गया सामान को प्रदर्शित किया गया है। बताया कि जहां जिला जेल के बंदियों द्वारा बनाए सामान जिसमें कपडे, लकडी का सामान, दरी और कालीन आदि है वहीं बाल सम्प्रेक्षण ग्रह के बालको द्वारा कलाकृति, पेंटिग क्राफ ट का सामान भी रखा गया है। बताया कि बाल बाल सम्प्रेक्षण ग्रह के बालको द्वारा बनाई गई चित्रकला प्रदेश में दिये जाने वाले तीलू रौतेली पुरस्कार में आंगनबाडी प्रतिभागियों को दी गई थी। जिला न्यायालय में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करने वालों में जनपद न्यायाधीश प्रशांत जोशी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर के अलावा जनपद में कार्यरत सभी न्यायाधीश, डिप्टी लीगल एड डिफे न्स काउंसिल डा. अरविन्द श्रीवास्तव, जिला बार संघ के अध्यक्ष नमित शर्मा, सचिव सतीश, सह सचिव शोपिन चौधरी व अन्य अधिवक्ता और कोर्ट कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *