हरिद्वार।
सनातन धर्म पर हो रहे आघातों और वैदिक रीतीयों से दूर होते युवाओं की पीङा को लेकर धर्म रक्षक यौद्धेय ब्राह्मण महासंघ की घोषणा धर्मनगरी के प्रेस क्लब में की गई। इसकी घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुचित त्यागी और राष्ट्रीय महामंत्री माधव लाल कश्यप ने प्रेस वार्ता में बताया कि आज जिस प्रकार से सनातन धर्म के युवा अपने मान बिंदुओं से दूर होते जा रहे हैं , उसका फायदा उठाकर जेहादी मानसिकता वाले भारत के वक्षस्थल पर नंगा नृत्य कर रहे हैं । हमारा संघ हिन्दू युवाओं को धर्म से जोङने के साथ—साथ धर्म की रक्षा के लिये भी तैयार करेगा । इसके लिये हम गांव—गांव जाकर मां बगलामुखी और महादेव का यज्ञ—अभिषेक करेंगे। जिससे कि मां सनातनी युवाओं को सद्बुद्धि दें और उन्हें सनातन की रक्षा करने का बल दें । यह अति निंदनीय है कि हमारे ही देश में हमारी ही बेटियां आज 35—35 टुकङों में मिलती है और उसका आरोपी यह कहने बाद भी सुरक्षित रह जाता है कि मैं इस कार्य को करने के बाद जन्नत जाऊं ग कहता है। निश्चित तौर पर यह हमारे समाज की बेशर्मी की पराकाष्ठा है । हमारा संगठन इनके विरूद्ध मां और महादेव के आशीर्वाद से एक एेसी शक्ति का उदय करना चाहता है जो इनके गजवा ए हिन्द के सपने को भगवा ए हिन्द में बदल दे । हम हरिद्वार में हो रहे धर्म विरोधी कार्यों और उस पर संत समाज की चुप्पी से भी आहत है। हम संतों के सम्मुख भी जायेंगे और उनसे प्रार्थना करेंगे कि समाज को बचाने की इस लङाई में आप हमारा साथ दो, क्योंकि हमारी यह पीढी आखिरी लङाई लङ रही है। हम सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण का संकल्प आज मां गंगा के समक्ष ले रहे हैं और इसी संकल्प पर हमारा संगठन पूर्णत: कार्य करेगा ।