-चाईनीज मांझा रोकने में पुलिस लाख कोशिशो के बावजूद हो रही फ ेल
हरिद्वार।
कनखल थाना पुलिस द्वारा भी कार्रवाई करते हुए रानी की हवेली चौक बाजार के पास चाईनीज मांझा बेचने के आरापी रंजन रस्तोगी पुत्र गोविंद रस्तोगी निवासी होली चौक थाना कनखल हरिद्वार के पास से 02 गिट्टू अवैध चायनीज मांझे की बरामद किये। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। उल्लेखनीय है कि बीते दिनो शहर में चाईनीज मांझे से कई दुर्घटनाए हुई। जिसमें एक व्यक्ति की गला कटने से मौत भी हो चुकी है। सैकडो पक्षी और पशु भी घायल हो चुके है। पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार चाईनीज मांझे के विरूद्ध कार्रवाई की जारही है। बावजूद इसके न तो खरीददार ही मान रहे और नही दुकानदार। इस प्रकार के कृत्यो से साबित हो रहा है कि चाइनीज मांझा बेचने वालो में न ता मानवता ही रही है न ही कानून का खौफ । हालाकि पुलिस द्वारा लगातार छापामार कार्रवाई कर चाईनीज मांझा को रोकने के प्रयास किये जा रहे है। बावजूद इसके दुकानदार अधिक मुनाफ े के चक्कर में हत्यारी डोर बेच रहे है।