Uncategorized

उपजिलाधिकारी ने शराब की दुकान पर की छापेमारी, विभाग निंद्रा में

हरिद्वार।
आबकारी विभाग की लापरवाही का खुलासा एक बार फि र जगजाहिर हो गया है। गुरूवार को उप जिलाधिकारी अजयवीर ङ्क्षसह टीम के साथ कांगड$ी स्थित विदेशी मंदिरा की दुकान का निरीक्षण करने पहुँचे। जहां मानको की अनदेखी पर अनुज्ञापी से स्पस्टीकरण मांगा गया है वहीं आबकारी विभाग को जांच के आदेश दिये गये। एसडीएम अजय वीर ने बताया कि कांगडी स्थित अंग्रेजी शराब की शिकायत मिली थी जिसके बाद दुकान का निरीक्षण किया गया। बताया कि दुकान पर डिजिटल लेन देन को स्वाइप मशीन और बिङ्क्षलग मशीन मौके पर उपलब्ध नही थी। दुकान के साथ चलाए जा रहे बार लाइसेंस की प्रति, संबंधित अधिकारियो के दूरभाष नंबर प्रदॢशत न होना साथ ही, स्टाक रजिस्टर में अनियमिता पाई गई। दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे खराब मिले। जिसे लेकर आबकारी विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उल्लेखनीय है कि बीते माह रोशनाबाद स्थित शराब की दुकान पर देहरादून की टीम ने छापामार कर बिना होलोग्राम (लेबल) की शराब की पेटियां पकडी थी। जिसके बाद आबकारी विभाग में हडकंप मच गया था, वही कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक को जिले से हटाया गया था। बावजूद इसके विभागीय अधिकारी कुम्भकरणी निद्रा में लीन है। जनपद के लगभग सभी ठेको पर आेवर रेटिंग में शरा बेची जा रही है। बिना लाईसेस के बार चलाए जा रहे है, शराब की दुकानो के सीसीटीवी कैमरे खराब पडे है। और आबकार का नशा उतरने को तैयार नही है। इस बाबत जब जिला आबकारी अधिकारी को फ़ोन कर जानकारी लेनी चाही तो उनका फ़ोन नही उठा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *