उत्तराखंड हरिद्वार

मालगाड़ी के कोच में कैसे लगी आग मामले की जांच में जुटे विभाग

लक्सर।

रेलवे यार्ड में आज कोयले से भरी मालगाड़ी के एक कोच में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया।तत्काल मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की दो यूनिटों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी तरह की कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे यार्ड में कोयले से भरी मालगाड़ी खड़ी हुई थी, तभी रेलवे यार्ड में कीमैन विजय कुमार मीणा की नजर मालगाड़ी के एक कोच से निकलते धुंए पर पड़ी।उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर सुभान खान को दी।सुभान खान ने घटना की सूचना कार्यवाहक स्टेशन अधीक्षक संजय तिवारी को दी। संजय तिवारी ने मामले की सूचना दमकल विभाग को दी।सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई।मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दमकल विभाग की एक गाड़ी से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद दमकल विभाग को दूसरी गाड़ी बुलानी पड़ी।करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने कोच में लगी आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो हादसा और बड़ा हो सकता था।अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। रेल प्रशासन और दमकल विभाग कोच में आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटे हुए है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *