Uncategorized

डीएम से मिलकर की गौशाला निर्माण शुरू कराने की मांग

लक्सर।
वैदिक गौशाला लक्सर की टीम ने गुरुवार को गौशाला के अध्यक्ष राजेश रस्तौगी एडवोकेट के नेतृत्व में जिला मुख्यालय रोशनाबाद, पहुंच कर जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल से मुलाकात कर लक्सर में निराश्रित व लावारिस गौवंश के संरक्षण के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा आवंटित की गई भूमि पर तत्काल गौशाला का निर्माण कराए जाने की मांग की है।
राजेश रस्तोगी ने बताया कि  जिलाधिकारी ने इस मामले में लक्सर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा को गौशाला निर्माण की पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर राजेश रस्तौगी ने कहा कि लक्सर में निराश्रित व लावारिस गौवंश की सेवा के लिए नगर पालिका परिषद की आेर से बनने वाली गौशाला के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री, पशुधन मंत्री, गौसेवा आयोग के अध्यक्ष व हरिद्वार के सांसद से लक्सर में गौशाला निर्माण का लगातार अनुरोध किया था। इस संबंध में 12 अगस्त 2२३ को राज्य सरकार के केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से राजधानी में मिलकर गौशाला के पदाधिकारियों एवं सन्तो ने गौशाला का निर्माण कराये जाने का अनुरोध किया था। तब मंत्री ने हरिद्वार के जिलाधिकारी से बात करते हुए वैदिक गौशाला की टीम को जिलाधिकारी से मुलाकात करने को कहा था।
रस्तोगी ने बताया कि इसलिए गुरुवार को वैदिक गौशाला की टीम ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। लक्सर के बसपा विधायक मौ. शहजाद ने अपनी निधि से पांच लाख रुपये गौशाला निर्माण के लिए नगर पालिका परिषद को आवंटित किये है। इसलिए लक्सर में गौशाला का निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराया जाना आवश्यक है। रस्तौगी ने कहा कि निराश्रित व लावारिस गोवंश के संरक्षण के लिए लक्सर में बनने वाली गौशाला के मामले में जिलाधिकारी ने भी  दिलचस्पी ली है। जिसका वैदिक गौशाला की आेर से आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर मनोहर भट्ट एडवोकेट, अशोक पाठक, राव फरमान, आशु शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *