लक्सर।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी ने लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान के माध्यम से रेल मंत्री को एक ज्ञापन पत्र प्रेषित कर सहारनपुर से ऊना के बीच चलने वाली मेमू एक्सप्रेस ट्रेन को वाया लक्सर होते हुए हरिद्वार तक चलाये जाने की मांग की है।
राजेश रस्तोगी ने ज्ञापन मे कहा है कि सहारनपुर-ऊ ना स्पेशल मेमू एक्सप्रेस ट्रेन को काफी समय से हरिद्वार तक बढ़ाई जाने का अनुरोध रेल मुख्यालय से किया जा रहा है। इस संबंध में स्थानीय जनता की मांग के आधार पर समाजसेवियों, राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों द्वारा काफी समय से इसका प्रयास भी किया जा रहा है।
ज्ञापन मे बताया गया कि उत्तराखंड निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति की आेर से भी इस संबंध में लिखा पढ़ी की जा रही है। अब इस ट्रेन के हरिद्वार तक बढ़ाए जाने की संभावना प्रबल हो गई है। लेकिन बुधवार को ज्ञापन पत्र प्रेषित कर रस्तोगी ने उक्त स्पेशल मेमू ट्रेन को वाया लक्सर होकर हरिद्वार तक बढ़ाये जाने का अनुरोध किया है। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों मे ममता शर्मा, बीना रस्तोगी, देवेंद्र शर्मा, पवन त्रिपाठी, दीक्षित, आस मोहम्मद आदि शामिल थे।