लालढांग।
हरिद्वार—नजीबाबाद हाईवे पर ओवरलोड खनन सामग्री से भरे घोड़ा गाड़ी व ट्रक बेलगाम दौड रहे हैं। खनन भरी सामग्री से लदे वाहनों से आए दिन दुर्घटना का खतरा हाईवें से आवागमन करने वाले छोटे वाहनों को हो रहा है। हाईवे पर बिखरने वाली खनन सामग्री से दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं तथा कई बार दुर्घटना होते—होते बचती है।
सोमवार को इसका जीता जागता उदाहरण नजीबाबाद—हरिद्वार हाईवे पर चिडियापुर वन विभाग के रेंज कार्यालय से मात्र 2 मीटर की दूरी पर देखा गया। हाईवें पर काफी दूर तक ट्रक से खनन सामग्री काफी दूर तक सड़क के बीचों-बीच बिखरती हुई चली गई। जिससे कुछ देर के लिए दोनों तरफ से वाहनों को अचानक ब्रेक लगाने पड़े और दुर्घटना होते—होते बची। खनन सामग्री से भरे वाहन से हाईवें पर गिरी खनन सामग्री आईबीएम के साथ—साथ पत्थरों के रूप में गिरने से पीछे-पीछे यात्रा कर रहे कई बाइक सवार व कार चालक चपेट में आते—आते बचे। वहीं खनन सामग्री से भरे खनन वाहन का चालक वाहन को सरपट दौडता हुआ चला गया। इस दृश्य को देखने वाले लोगों का कहना है कि इतनी दूर तक सड$क पर खनन सामग्री बिखेरना मानो एेसा प्रतीत हो रहा था जैसे खनन सामग्री के भरे वाहन चालक द्वारा जान बूझकर इस खनन सामग्री को इस जगह पर बिखेरा गया हो। वहीं हाईवें पर जहां पर यह खनन सामग्री बिखरी हुई है उस जगह निर्माण का कार्य चल रहा है जिससे दूसरी तरफ से आने वाले वाहनों पर दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है।