– पुलिस टीम ने दिल्ली से बरामद किया मासूम
हरिद्वार।
नगर कोतवाली क्षेत्र में भिक्षा मांगने वाली महिला को आटा दिलाने का झांसा देकर उसके सात महीने के बच्चा चोरी कर ले जाने का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने दिल्ली से मासूम को बरामद कर आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को एसएसपी अजय सिंह ने मासूम को मां को सौंप दिया। मां के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई। आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
मेला नियंत्रण भवन सभागार में पत्रकारवार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 13 अगस्त की दोपहर चंडीघाट निवासी मंजू पत्नी टुनटुन हरकी पैड़ी मथुरा वाले दुकान के पास भीख मांगने के लिए बैठी हुई थी। तभी एक महिला ने आकर उसे बातों में उलझाने के बाद उसे चालीस रुपये देकर आटा लाने के लिए भेज दिया। मंजू उसे अपने सात महीने का बेटे शिवा को पकड$ा कर चली गई। वापस आई तो महिला बच्चे को लेकर फरार हो चुकी थी। तहरीर मिलने पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस व सीआईयू की टीम गठित कर खुलासे के लिए लगाया। एसएसपी ने बताया कि घटनास्थल से लेकर सभी प्रमुख स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर कुछ सुराग हाथ लगे। जिसके बाद एक टीम दिल्ली भेजी गई। मंगलवार को अपहृत शिवा को आनंद विहार आईएसबीटी बस अड्डे दिल्ली से सकुशल बरामद करते हुए आरोपी महिला तमन्ना खातून व उसके पति राजेंद्र कुमार राठौर निवासीगण अहिरन टोला थाना बेनीगंज जिला हरदोई उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। हरिद्वार लाकर मासूम को मां को सौंप दिया। आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।