हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में एक संत के साथ दंपत्ति ने अपने बेटे के साथ मिलकर मारपीट कर दी। गाली—गलौज कर हत्या की धमकी दी। परिवार पर संपत्ति कब्जा करने का आरोप भी लगाया। पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि प्रेमानंद गिरि शिष्य ब्रह्मानंद गिरी निवासी पीठ की पुलिया के पास जगजीतपुर ने तहरीर दी कि रणवीर सिंह, उसकी पत्नी गंगा व पुत्र बिट्टू कुमार निवासीगण पीठ बाजार शिव मंदिर के पास जगजीतपुर ने आकर गाली—गलौज करते हुए मारपीट कर दी। हत्या कर देने की धमकी दी। उनकी जगजीतपुर के पास एक दुकान व तीन कमरों पर अवैध रुप से कब्जा कर लिया। परिवार से अपनी जान का खतरा जताया है। तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।