उत्तराखंड हरिद्वार

पुलिस बल की मदद से बरसाती पानी की निकासी हेतु लगाए गए ह्यूम पाइप को दबंगों ने 24 घंटों के अंदर ही बंद कर दी धमकी

लक्सर।
प्रशासन द्वारा पुलिस बल की मदद से बरसाती पानी की निकासी हेतु लगाए गए ह्यूम पाइप को दबंगों ने 24 घंटों के अंदर ही बंद कर दिया है। ग्रामीणों द्वारा उक्त मामले की शिकायत किए जाने पर एसडीएम ने पुलिस को शीघ्र ही जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
       लक्सर तहसील क्षेत्र के सेठपुर गाँव में जलभराव के बाद उपजा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। बीते दिनों बाढ़ के पानी से हुए जलभराव की निकासी को लेकर एसडीएम द्वारा मौके पर निरीक्षण के दौरान दो पक्षों का विवाद सामने आया था। जिसमें मंगलवार को बरसाती जलभराव के बाद तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस बल की मौजूदगी में ह्यूम पाइप डालकर पानी की निकासी कर दी गई थी।
       इसके बाद कुछ ग्रामीणों द्वारा एसडीएम को की गई शिकायत के मुताबिक मात्र 24 घंटों में ही गांव के कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोगो ने पानी की निकासी को बलपूर्वक पुनः बंद कर दिया है। जिस कारण 700 से 800 बीघा जलमग्न कृषि भूमि बर्बाद हो रही है। शिकायतकर्ताओं द्वारा आरोप लगाया गया है कि इसका विरोध करने पर उन्हे जान से मारने की धमकी तक दी गई है। वही दोपहर करीब डेढ़ बजे मामले का संज्ञान लेते हुए लक्सर एसडीएम गोपालराम बिनवाल द्वारा कोतवाली पुलिस को उक्त मामले में शीघ्र ही जांच कर कारवाई करते हुए उन्हे अवगत कराए जाने का आदेश जारी किया गया है।
———————————————————–
लक्सर।
सीधडू गांव के ग्रामीणों ने लक्सर एसडीएम को शिकायती पत्र देकर गांव में जलभराव निकासी से जुड़े रपटे को कुछ दबंगों द्वारा बंद करने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों ने एसडीएम से कहा है कि उक्त स्थान पर पानी की निकासी के लिए रपटा बनवाना या ह्यूम पाइप डलवाना जरूरी है।
        लक्सर तहसील क्षेत्र के सीधडू  गांव के ग्रामीणों द्वारा लक्सर एसडीएम को शिकायत कर बताया गया है कि पिछले दिनों हुई बारिश से जलभराव के कारण गांव की करीब 500 बीघा कृषि भूमि के रकबे की फसल पूरी तरह बर्बाद हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त भूमि पर पीड़ित किसानों द्वारा बीते दिनो प्रशासन से जलभराव की शिकायत करते हुए पानी की निकासी के लिए रपटे को खुलवाया गया था। बाढ़ के कारण हुए जलभराव से पीड़ित गांव के कुछ किसानो द्वारा लगाए गए आरोपों के मुताबिक गांव के ही कुछ दबंग लोगो ने उक्त रपटे को जबरन बंद कर दिया है।
          शिकायतकर्ता ग्रामीणों के मुताबिक लक्सर एसडीएम को शिकायत की गई थी। जिसके बाद तहसीलदार को जलभराव संबंधित निकासी के निर्देश जारी करते हुए प्रशासन द्वारा बंद पड़े रास्ते को खुलवा कर जलभराव की निकासी करा दी गई थी। मगर गांव के ही कुछ  विपक्षी लोग उसे जबरन एवं बलपूर्वक बंद करने की धमकी दे रहे है। इतना ही नही बल्कि विपक्षी कुछ दिनों से पीड़ित किसानों के साथ झगड़ा करने की फिराक में घूम रहे है। इस मामले के बाबत भी एसडीएम को शिकायत की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त स्थान पर पानी की निकासी के लिए रपटा या वहां पर ह्यूम पाइप डलवाना अति आवश्यक है।
         शिकायत करने वालों में सतेंद्र कुमार, साधुराम, मेनपाल, जोगिंदर, मोनू, सुशील कुमार, राजवीर, विनित, रविंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मनोज कुमार आदि लोग शामिल थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *