बहादराबाद/संजना राय
ब्लाक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य तनुज चौहान ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से सत्ता पक्ष राहुल गांधी को लोकसभा में बोलने नहीं दिया गया और फिर मानहानि के मामले में सर्वाधिक सजा एेसे सुनाई गयी जैसे वो कोई बहुत बड$ा अपराधी हो। इस घटना के बाद अब कोई भी किसी घोटाले करने वाले या देश की दौलत लेकर फरार होने वाले लोगों के खिलाफ नहीं बोलेगा। यह लोकतंत्र की अवधारणा को ध्वस्त करने का पर्याप्त कारण है।
वरिष्ठ नेता अनिल कथूरिया ने कहा कि आखिर सरकार को जेपीसी गठन करने से दिक्कत क्या है। अगर अडानी की कंपनी ने कोई गलती नही की है तो जांच करने में दिक्कत क्या है। आखिर सरकार बताए कि ललित मोदी और नीरव मोदी के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही। उमेश शर्मा ने कहा कांग्रेस सदैव सच्चाई व देश हित के लिए लडाई लडती रहेगी चाहे उसके लिए कितनी भी बड$ी कीमत चुकानी पडे$। कांग्रेस इस भारत के आम आदमी के हितों की रक्षा के लिए सदैव आगे रहेगी। नरेश सरकार कहा कि आज पूरे देश में बढ$ती मंहगाई ने आम आदमी की ही नहीं नौकरी पेशा करने वालों की भी कमर तोडकर रख दी है। पूरा देश महंगाई का दंश झेलने को मजबूर है लेकिन मोदी सरकार इस और कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। देश की जनता को बरगलाने के लिए नये—नये हथकंडे मोदी सरकार द्वारा अपनाए जा रहे हैं। अब देश की जनता मोदी सरकार को पहचान चुकी है और आगामी आने वाले चुनाव में इसका सबक जनता जरूर सिखाएगी।