Uncategorized

पुलिस चौकी पर कांग्रेसी व भवन स्वामी आपस में भिड़े

– कार्यालय के बाहर लगे झंडे में फ्लैक्सी लगाने पर हुआ विवाद
हरिद्वार/ कालू
कोर्ट के आदेश पर भवन स्वामी ने शहर कांग्रेस कार्यालय को खाली करवा लिया था। भवन से कांग्रेस कार्यालय हटने के बाद कार्यालय के बाहर लगा झंडे पर कांग्रेसी विंग किसी कार्यक्रम के लिए झंडे पर फ्लैक्सी लगा रहे थे। इसी बात को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व भवन स्वामी में विवाद हो गया। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर दोनों पक्षों को हरकी पैड़ी पुलिस चौकी पर बुलाया। पुलिस चौकी पर दोनों पक्षों में विवाद ने तूल पकड़ लिया और मारपीट शुरु कर दी। चौकी प्रभारी ने मुश्किल मामले को शांत कराया।
हरकी पैड़ी सुभाष घाट स्थित भवन में लंबे समय से चले आ रहे शहर कांग्रेस कार्यालय को भवन स्वामी में कोर्ट के आदेश पर खाली करवा लिया था। भवन के बाहर घाट में कांग्रेस का झंडा लगा हुआ है। झंडे पर कांग्रेस कार्यकर्ता फ्लैसी बांध कर कोई कार्यक्रम करने जा रहे थे। इसी भवन स्वामी ने झंडे पर फ्लैक्सी लगाने का विरोध किया। कार्यकर्ताओं व भवन स्वामी के बीच विवाद हो गया। भवन स्वामी ने किसी की इजाजत से फ्लैक्सी लगाने बात कही तो कार्यकर्ताओं नें कार्यकारी नगर अध्यक्ष का नाम बताकर फोन पर बात करायी। फोन पर भवन स्वामी ने नगर कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग से अभद्र भाषा का प्रयोग किया। कुछ ही देर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी समेत अन्य पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। विवाद की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। कांग्रेसी घाट पर दुकान लगाने का विरोध कर रहे थे। पुलिस ने घाट से सभी दुकानें हटवा कर दोनों पक्षों को पुलिस चौकी पर बुलाया। हरकी पैड़ी पुलिस चौकी पर दोनों पक्षों के लोग जमा हो गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भवन स्वामी के साथ हाथापाई शुरु कर दी। चौकी प्रभारी ने भवन स्वामी को बचाने का प्रयास किया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *