Uncategorized

सडक़ हादसे में ताऊ-भतीजे की मौत, एक घायल

लक्सर।
लक्सर क्षेत्र में एक के बाद एक दर्दनाक सडक हादसे में ताऊ—भतीजे की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका लक्सर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लक्सर क्षेत्र में अलग—अलग जगहों पर देर शाम घटित हुई सड़क हादसो में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से कोहराम मच गया। जबकि एक अन्य घायल व्यक्ति का लक्सर स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार लक्सर तहसील क्षेत्र के भीकमपुर जीतपुर गांव का एक परिवार बिजनौर क्षेत्र में आयोजित एक शादी समारोह से अपने घर वापस लौट रहा था। बताया जा रहा है कि पहले कुड$ी भगवानपुर के निकट इसी परिवार के साथ सड़क हादसा घटित हो गया। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था और इस घायल व्यक्ति को परिवार के ही लोगों द्वारा कार के जरिए लक्सर में अस्पताल लाया जा रहा था।
बताया गया है कि इस दौरान सामने से आ रहे किसी ट्रैक्टर के साथ उनकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसके बाद वही परिवार दूसरी बार भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक स्थानीय अधिवक्ता द्वारा घायलों को किसी प्रकार लक्सर स्थित एक निजी अस्पताल तक उपचार के लिए लाया गया, जहां से पहले घटित हुए हादसे में घायल व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल अवस्था के चलते हरिद्वार स्थित भूमानंद अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक उपचार के दौरान उस व्यक्ति की मौत हो चुकी है। वही उस मृतक व्यक्ति के 2 वर्षीय भतीजे आयुष पुत्र वेदपाल की भी लक्सर स्थित निजी अस्पताल में मौत हो चुकी है। वहीं मृतक आयुष के पिता वेदपाल का भी लक्सर के एक निजी चिकित्सालय में घायल अवस्था के चलते उपचार चल रहा है।  मामले की सूचना पाकर लक्सर के वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक मनोज गैरोला और कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा दोनों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *