Uncategorized

निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, कनखल में की बैठक

हरिद्वार।
कांग्रेस ने निकाय चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। वार्ड प्रभारियों द्वारा कार्यकर्ताआें के साथ बैठकें की जा रही हैं। इसी कड$ी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविंद शर्मा द्वारा वार्ड 30— 31 चौक बाजार कनखल, संयास रोड कनखल, सतीघाट, घास मंडी, कुम्हार घडा, चेतन देव कुटिया, रविदास बस्ती, बैरागी कैंम्प, बजरीवाला, मनोहर पुरम, हिमगिरि कालोनी, गांधी मार्ग के कांग्रेस कार्यकर्ताआें तथा आमजन की एक बैठक गीता मंदिर कनखल में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता कनखल ब्लाक अध्यक्ष जतिन हांडा और संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय प्रजापति ने किया। बैठक में वार्ड प्रभारी अरविंद शर्मा ने कहा कि वार्ड बैठकों का उद्देश्य कार्यकर्ताआें और जनता से जुड$ना है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही कांग्रेस की असली ताकत है। साथ ही कहा कि हरिद्वार कारिडोर योजना से व्यापारी ही नहीं बल्कि हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित, होटल और धर्मशाला व्यवसाय से जुड$े लोग, रेडी पटरी और टैक्सी मैक्सी आदि व्यवसाय करने वाले लोगों के साथ साथ कनखल क्षेत्र के लोग भी बुरी तरह से प्रभावित होंगे। बताया कि हरिद्वार की पौराणिकता और धार्मिक स्वरूप बचाए रखने के लिए महानगर कांग्रेस आगामी 1 दिसम्बर को जबरदस्त विरोध प्रदर्शन के साथ जुलूस शिव मूर्ति चौक से हरकी पैड$ी तक मशाल जुलूस निकालेगी। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी में अवैध शराब से लेकर सूखा नशा सत्ताधारी नेताआें के संरक्षण में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। जिसके चलते धर्मनगरी के सैकड$ों युवा नशा मुक्ति केंद्र में अपना इलाज करवाने को मजबूर है। कांग्रेस को अपने कार्यकर्ताआें के साथ मिलकर सूखे नशे से जनता को निजात दिलानी है। कनखल के कार्यकारी ब्लक अध्यक्ष दिनेश वालिया ने कहा कि जनता की समस्याआें का निदान करना कांग्रेस की कार्यशैली रही है। जबकि भाजपा केवल झूठ की राजनीति करती है। भाजपा केवल और केवल लोगों को भ्रमित कर धर्म के नाम पर लड$ाकर सत्ता पाने की रही है। ब्लाक अध्यक्ष जतिन हांडा और पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने कहा कि आने वाले नगर निकाय चुनाव में हमें एकजुट होकर लड$ना है। जिससे निश्चित ही कांग्रेस का बोर्ड और महापौर होगा। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में भाजपा पार्षदों द्वारा केवल और केवल अपने निजी स्वार्थ के लिए ही कार्य किया गया। जनता को उनके हाल पर छोड$ दिया। जिस कारण कनखल क्षेत्र में समस्याआें का अंबार लग गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने वार्ड की विभिन्न समस्याआें स्ट्रीट लाइट, साफ सफाई, पानी और सीवर की समस्या को प्रमुखता से उठाने के साथ साथ बैरागी कैम्प और बजरीवाला में पानी, सीवर और बिजली के कनेक्शन की समस्याआें से अवगत कराया। बैठक में हरद्वारी लाल, धनीराम उर्फ नीटू, अमन गौर, दीपक गोनियाल, एेश्वर्य पंत, चंद्रमोहन चौहान(जुगनू), सोनू लाला, ऋषभ अरोड$ा, नितिन कश्यप, अनिल शर्मा, दिनेश नेगी, अर्जुन कश्यप, संजीव सहगल, मयंक प्रजापति, दिव्यांश प्रजापति, अभिषेक प्रजापति, हरिआेम कश्यप, रोहित, सुनील कुमार, गौतम कुमार, गौतम अरोड$ा, प्रेम कश्यप, चंद्रमोहन सक्सेना, रवि कुमार, अजय मिश्रा, काकू, मनोज, छोटू भाई, यशवर्धन, विवेक, रोहित कटारिया, शुभम कश्यप, सौरभ सिंह रावत, रवि बिष्ट, विनय, अनुराग टंडन, मदन मोहन विश्नोई, रजत, शिवम, श्रीकांत, गौरव पंत, महेंद्र, ज्वाला सिंह, चिरंजीव, करण भाटिया, बिट्टू कश्यप, मोहित अरोड$ा, रतन लाल, विजय शर्मा, राज सिंह, शिवा, सत्यपाल सिंह, जनी सैनी, आकाश, गणेश, सुमन जैन, विकास सैनी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *