लक्सर।
डुमनपुरी गांव निवासी कुछ ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत कर गांव के ही कुछ लोगों पर उनके रास्ते का निर्माण कार्य अवरुद्ध करने तथा उनके साथ बेवजह झगड$ा करने का आरोप लगाया है। एसडीएम ने ग्रामीणों को उक्त मामले की जांच कराकर शीघ्र ही कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया है।
खानपुर विकासखंड के डुमनपुरी गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को लक्सर तहसील मुख्यालय पहुंचकर लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान से मिलकर बताया कि गांव में एक रास्ते को लेकर कुछ लोग उन्हें निर्माण नही करने दे रहे हैं। उनका कहना था कि उक्त लोगों द्वारा रास्ते की भूमि को अपना बताया जा रहा है। जिसकी वजह से दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना था कि इसे लेकर कभी भी दोनों के बीच झगड$ा हो सकता है। इसलिए उन्होने एसडीएम से मौके पर पहुंचकर भूमि का निरीक्षण कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने ग्रामीणों को उक्त मामले में जांच कर शीघ्र ही कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर श्रवण, होशराम, राजू, वीर सिंह, पप्पू, सोनू आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।